साइनस क्या हैं? इसके लक्षण, कारण और उपचार क्या हैं? | Sinus in Hindi

220

इस आर्टिकल के जरिये बता रहें हैं, साइनस क्या हैं? इसके लक्षण, कारण और उपचार क्या हैं? साइनस एक प्रकार का इंस्फेक्शन हैं, जो एक प्रकार का बीमारी भी हैं। (Sinus symptoms and treatment in hindi) साइनस हमारे नाक के दोनों तरह, दोनों आँखों के बीच में और हमारे सामने सिर पर होता हैं। इन जगहों में खाली स्थान होता जिसमें हवा होती हैं, जिन्हें हम साइनस कहते हैं।

ये साइनस मिउकस को बनाने का काम करती हैं और उस नाक के माध्यम से बाहर निकालने का काम करती हैं। सर्दी-जुकाम के समय जो हमारे नाक से कफ-वलगम बाहर निकलता हैं, उसे ही मिउकस कहते हैं। यह मिउकस का काम होता हैं। साइनस के खाली जगहों को सूखने से बचाना।

साइनस का मेडिकल नाम साइनोसाइटिस और आयुर्वेद में नजला भी कहते हैं। साइनस का मेडिकल नाम साइनोसाइटिस और आयुर्वेद में नजला भी कहते हैं। साइनोसाइटिस साइनस और साइटिस मिलकर बना हैं।

साइनस के प्रकार (Type of Sinus in Hindi)