सूर्य नमस्कार एक प्राचीन योग क्रिया हैं। सूर्य नमस्कार एक मात्र ऐसा योग हैं, जिससे पुरे शरीर की कसरत हो जाती हैं।यह जिम का काम करता हैं।सभी आसनों में सूर्य नमस्कार सर्वश्रेठ माना जाता हैं।
अगर आप सूर्य नमस्कार अभी करना शुरू किये हैं तो शुरुआत में 3-4 से शरू करें, अधिक से अधिक 9-10 से ज्यादा सूर्य नमस्कार नहीं करना चाहिए।